लिंग दर्द: लक्षण, कारण, उपचार और घरेलू उपचार 

लिंग दर्द: लक्षण, कारण, उपचार और घरेलू उपचार – ling me darad , lakshan, karan , or Gharelu Upchar

लिंग में किसी भी तरह का दर्द एक प्रकार की असहजता है। लिंग में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की, हो सकता है कि लिंग में बार बार चोट लग जाने से आपको लिंग में दर्द हो और कभी कभी लिंग में दर्द बहुत ही सामान्य होता है लेकिन पुरुषों को लिंग से संबंधित किसी भी दर्द से तनाव हो जाता है । लिंग में दर्द होने से पेरोनी  रोग होने की भी संभावना रहती है इसलिए अगर आपको लगे कि आपके लिंग का दर्द सामान्य नहीं है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की ज़रूरत है। अगर आपको लिंग में टेढ़ेपन की शिकायत है तो भी आपको सेक्स करते हुए लिंग में दर्द हो सकता है। कभी कभी लिंग में दर्द, मसल्स के कमज़ोर होने पर भी हो सकता है या अगर लिंग के आसपास के मसल्स में सिकुड़न आ जाती है तो भी लिंग में दर्द हो सकता है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि लिंग को स्वस्थ रखें और इसे स्वस्थ रखने के लिए आपको लिंग के आसपास हाइजीन मेन्टेन करना चाहिए। कभी भी तनाव न लें क्योंकि लाइफ में कोई न कोई टेंशन तो लगी ही रहती है इसलिए अपने आप को हमेशा खुश रखने की कोशिश करें। लिंग में दर्द हल्का भी हो सकता है और कभी कभी तेज़ भी हो सकता है। अगर लिंग में दर्द किसी चोट लगने के कारण हुआ है तो वह अपने आप ही ठीक हो जाता है और अगर आपको लिंग में दर्द लगातार हो रहा है तो ये एक प्रॉब्लम हो सकती है और आपको बिना किसी देरी के डॉक्टर से परामर्श ज़रूर लेना चाहिए। जब भी आप डॉक्टर के पास सलाह के लिए जाए तो हमेशा उन्हें सच ही बताएं क्योंकि हमारे समाज में लिंग के रोगों से सम्बंधित खुलकर बातें नहीं की जाती और इसी वजह से प्रॉब्लम का अच्छे से हल नहीं हो पाता। आज के हमारे इस लेख में हम आपको यह जानकारी देंगे कि लिंग के दर्द के लक्षण, कारण और घरेलु उपचार क्या हैं, तो चलिए: 

लिंग  में दर्द के कारण – Ling Me Darad Hone Ke Karan

चोट  

कभी कभी लिंग में चोट लग जाती है और यह चोट हल्की भी हो सकती है या गहरी भी हो सकती है। चोट लगने से मसल्स में सिकुड़न भी हो सकती है जिस से लिंग में दर्द का एहसास होता है। 

बैक्टीरिया  

कभी कभी लिंग में सूजन आ जाती है और यह सूजन लिंग में बैक्टीरिया के जमा होने से या किसी संक्रमण से आ सकती है इसलिए ध्यान रखें की लिंग हमेशा स्वस्थ रहे। 

अन्य दवाएं 

कुछ पुरुषों को इरेक्शन में प्रॉब्लम होती है तो वो इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए दवा लेते हैं और इन दवाओं का नेगेटिव इफेक्ट हो सकता है जिस से लिंग में दर्द हो सकता है।  Aap Bigjack Dava Ka Use Ka Sakte HAi

सूजन  

कभी कभी लिंग में चोट लगने की वजह से या अन्य किन्ही कारण से सूजन भी आ सकती है जिस से लिंग में दर्द हो सकता है। 

पेरोनी रोग  

पेरोनी रोग में लिंग का दर्द सामान्य नहीं होता। इसमें लिंग में टेढ़ेपन की भी प्रॉब्लम हो सकती है और सेक्स करते हुए लिंग में दर्द होता है। 

ज़ोर-ज़ोर से सेक्स करने से भी या फिर लगातार बहुत देर तक सेक्स करने से आपके लिंग में दर्द हो सकता है 

कभी कभी जब आप लम्बे समय तक सीधे खड़े रहते हैं तो मसल्स में एक खिंचाव आ जाता है और इस कारण भी आपको लिंग में दर्द हो सकता है 

लिंग दर्द का इलाज़ और घरेलु उपचार  – Ling ke Darad Ka Upchar Or Ghrelu Upay

लिंग में दर्द को दूर करने के कुछ घरेलु उपचार भी हैं जिनका बहुत अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है  

अगर आपके लिंग में किसी संक्रमण की वजह से दर्द हो रहा है तो आप बिग जैक तेल से मसाज कर सकते हैं या टी ट्री ऑइल से भी मसाज कर सकते हैं। इन तेलों की मसाज से बैक्टीरिया लिंग की स्किन पर जमा नहीं हो सकते। 

अगर आपको लिंग में खुजली या जलन की प्रॉब्लम है तो आप बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बर्फ से सिकाई कर सकते हैं। बर्फ से सिकाई करने पर आपको दर्द में बहुत आराम मिलेगा। अगर आपके लिंग में सूजन की वजह से दर्द है तो इसके लिए बर्फ से सिकाई एक अच्छा विकल्प है। 

इसलिए हम कह सकते हैं की लिंग में दर्द होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं और ये निर्भर करता है कि किन कारणों से लिंग में दर्द हुआ है। कभी कभी पुरुषों को सेक्स करते हुए ज्यादा दर्द हो सकता है लेकिन नॉर्मल लाइफ में हो सकता है की उन्हें इतना ज्यादा दर्द ना हो। इसलिए जब भी आपको दर्द का एहसास हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। 

Similar Posts